
योग और व्यायाम का प्रशिक्षण देकर तन मन से स्वस्थ रहने के गुरु सिखाए




रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन आज पहले सत्र का आरंभ राष्ट्र गीत और लक्ष्य गीत से हुआ।
रासेयो प्रभारी विशाल सोलंकी ने आगे बताया कि आज योग प्रशिक्षक अरुणा त्यागी ने स्वयंसेविकाओं को योग और व्यायाम का प्रशिक्षण देकर तन मन से स्वस्थ रहने के गुरु सिखाए। दूसरे सत्र में आज सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और निवेश गुरु राजेश पारीक ने स्वयंसेविकाओं को सेबी और वित्त से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और वित्त और बीमा के साथ म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट,शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी के साथ इस क्षेत्र में युवाओं के लिए करियर की अपार संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। पारीक सर ने फाइनेंस से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। साथ ही उनके प्रश्नों के सही उत्तर देने वाली छात्रा को तुरंत सरप्राइज़ गिफ्ट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस सत्र के अंत में प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने आज के मुख्य वक्ता राजेश पारीक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। तीसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्थित पेड़- पौधों की देखभाल की और उनकी साफ – सफाई की और महाविद्यालय के आस – पास के एरिया में लोगों को स्वच्छता के साथ रहने की महत्वपूर्ण जानकारी उनसे साझा की। आज के अंतिम सत्र का समापन राष्ट्र गान और लक्ष्य गीत से हुआ।




