[t4b-ticker]

नरेश मीणा पर हमला, लाठियों से कार में तोडफ़ोड़, गुस्साएं समर्थकों ने भाया समर्थक की गाड़ी को लगाई आग

नरेश मीणा पर हमला, लाठियों से कार में तोडफ़ोड़, गुस्साएं समर्थकों ने भाया समर्थक की गाड़ी को लगाई आग

बारां। शहर के पास आकड़ी गांव में शनिवार शाम नरेश मीणा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमलाकर तोड़फोड़ कर दी। उस समय गाड़ी में नरेश मीणा भी सवार थे। इस घटना से गुस्साए नरेश के समर्थकों ने आकेड़ी के पूर्व सरपंच तोलाराम मीणा की गाड़ी को आग लगा दी। बाद में नरेश समर्थकों के साथ बारां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए। नरेश ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आमरण अनशन की चेतावनी दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई। तोलाराम अन्ता विधायक प्रमोद भाया के समर्थक हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नरेश मीणा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह शाम को आकेड़ी गांव में एक जने के यहां मौत होने पर परिजनों को सांत्वना देने गए थे। वहां से रवाना होकर पूर्व सरपंच तोलाराम के घर के सामने से निकल रहे थे। उस समय तोलाराम मीणा, उसके साथी व अन्य ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी। एक जने के पास पिस्टल थी।

उसने उन पर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। उन्होंने गांव से ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनके सामने तोलाराम की गाड़ी में आग लगा दी। ताकि उन पर आरोप लगाकर झूठा मुकदमा लगाया जा सके। नरेश के अनुसार पुलिस ने तोलाराम मीणा के घर की तलाशी भी ली। उसके यहां मिले हथियारों को जब्त किया जाए और तोलाराम को गिरफ्तार किया जाए।

Join Whatsapp