[t4b-ticker]

राजस्थान में शाम को भी खुलेंगी कोर्ट, जानें- कौनसे शहरों से होगी शुरुआत, क्या होगा टाइम

राजस्थान में शाम को भी खुलेंगी कोर्ट, जानें- कौनसे शहरों से होगी शुरुआत, क्या होगा टाइम

जयपुर। राजस्थान में जनवरी से इवनिंग कोर्ट का कॉन्सेप्ट लागू होने जा रहा है। इसके तहत अब नियमित समय के अलावा शाम को भी अदालतों में सुनवाई होगी। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

प्रस्ताव के तहत जनवरी से जयपुर और जोधपुर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्तर की एक-एक कोर्ट नियमित समय के अलावा शाम को अलग से चलेगी। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने बताया- यह प्रयोग सफल होने पर इसे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा- इन अदालतों में एनआईएक्ट (चैक बाउंस) और उसी तरह के अन्य मामले सूचीबद्ध किए जाएंगे। इससे इस तरह के लंबित केस में कमी की जा सके।

शाम को साढ़े 7 तक चलेगी कोर्ट
राजस्थान में हाईकोर्ट से लेकर अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई का समय शाम साढ़े 4 बजे तक तय है। ऐसे में इवनिंग कोर्ट का समय शाम 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक हो सकता है। हालांकि एक्टिंग सीजे ने कहा- यह प्रयोग तभी सफल हो सकता है, जब वकील इसमें सहयोग करें।

उन्होंने कहा- पार्टी की रिक्वेस्ट पर भी इवनिंग कोर्ट में मुकदमे लगाए जाएंगे। हम नए प्रयोग की समीक्षा करीब तीन महीने बाद करेंगे।

Join Whatsapp