
बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 करोड़ रुपए की एमडीएमए, अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों से पिस्टल व कारतूस भी बरामद




बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 करोड़ रुपए की एमडीएमए, अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों से पिस्टल व कारतूस भी बरामद
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। टाउन थाना पुलिस ने 6 किलो 117 ग्राम एमडीएमए और 3 किलो 11 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशा विरोधी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी संतोष (31) और हंसादेश, तहसील लोहावट निवासी रमेशचंद्र उर्फ शंकर (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से मादक पदार्थों के अलावा एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। शुक्रवार शाम को जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर कोहला पुल के पास नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर इन दोनों युवकों को रोका गया।
तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध हथियार मिले, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में हनुमानगढ़ टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/22, 18, 29 और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी, अवैध हथियार और मारपीट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
इस ऑपरेशन में टाउन थाना पुलिस के साथ जिला विशेष टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर नशा तस्करी के नेटवर्क, इसकी सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई है।




