[t4b-ticker]

माइनिंग से जुड़े राजस्थान के 12 बड़े ठेकेदारों के छापा, 300 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, लेन-देन के डॉक्यूमेंट जब्त

माइनिंग से जुड़े राजस्थान के 12 बड़े ठेकेदारों के छापा, 300 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, लेन-देन के डॉक्यूमेंट जब्त

जयपुर। राजस्थान जीएसटी विभाग ने माइनिंग रॉयल्टी कलेक्शन से जुड़े प्रदेश के 12 बड़े ठेकेदारों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद करीब 300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार- ये आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।

दरअसल, बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट (BIU) ने माइनिंग विभाग और जीएसटी विभाग के आंकड़ों का अलग-अलग विभागीय तुलनात्मक विश्लेषण किया था, जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं थी।

इसके बाद जीएसटी विभाग ने शुक्रवार रात को एक साथ माइनिंग से जुड़े ठेकेदारों के यहां छापा मारा। कार्रवाई मुख्य आयुक्त कुमारपाल गौतम के निर्देशन में की गई थी।

ठेकेदारों के लेन-देन से जुड़े डॉक्यूमेंट किए जब्त
मुख्य आयुक्त कुमारपाल गौतम ने बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान संबंधित ठेकेदारों के व्यवसायिक परिसरों पर लेन-देन, रॉयल्टी संग्रह, टैक्स भुगतान से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए है। इनकी विस्तृत जांच जारी है।

Join Whatsapp