[t4b-ticker]

सैकड़ों की तादाद में गैंस सिलेण्डरों का किया भण्डारण रसद विभाग ने दबिश देकर किये जब्त

सैकड़ों की तादाद में गैंस सिलेण्डरों का किया भण्डारण रसद विभाग ने दबिश देकर किये जब्त
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सैकड़ों की तादाद में सिलेंडरों का भंडार कर रखा था। मिली जानकारी के अनुसार राजेश मिश्रा पुत्र उदय चंद मिश्रा निवासी करणी नगर रीको बीकानेर ने अपने दुकान में भारी मात्रा में गैंस सिलेंण्डरों का भण्डारण कर रखा था। सूचना पर प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय के प्रखर भागर्व पुत्र दिनेश चन्द्र भार्गव की दुकान में दबिश देकर 108 सिलेण्डरों को जब्त किया है। इसको लेकर भार्गव ने मुक्ता प्रसाद थाने में 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच सोहन लाल उनि को दी गई है।

Join Whatsapp