[t4b-ticker]

होटल चाय बनाते गैस सिलेंडर की पाइप लाइन फटी, युवक बुरी तरह घायल

होटल चाय बनाते गैस सिलेंडर की पाइप लाइन फटी, युवक बुरी तरह घायल
बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में एक होटल में बड़ा हादसा हो गया। मीणा मार्केट स्थित होटल में चाय बनाते समय कमर्शियल गैस सिलेंडर की पाइप लाइन अचानक फट गई, जिससे तेज धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 40 वर्षीय वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके के कारण वीरेंद्र के मुंह और माथे पर गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे खाजूवाला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कमर्शियल गैस सिलेंडर की पाइप लाइन का फटना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और होटल में सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे के समय होटल में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

Join Whatsapp