[t4b-ticker]

बीकानेर: 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, अब तक 30 गिरफ्तारी

बीकानेर: 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, अब तक 30 गिरफ्तारी
बीकानेर। राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 में नकल के मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र के बाजूवाला निवासी सुरेश कुमार स्वामी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी परीक्षा का अभ्यर्थी था। ब्लूटुथ डिवाइस से
की नकल पुलिस थाना एसओजी में इस संबंध में 19 अ€टूबर 2024 को प्रकरण दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने तुलछाराम कालेर और पोरव कालेर गैंग से जुडक़र ब्लूटुथ डिवाइस के माध्यम से नकल की। प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसओजी के अनुसार इस नकल प्रकरण में अब तक कुल 30 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है

Join Whatsapp