[t4b-ticker]

बीकानेर में गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन, एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश

बीकानेर में गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन, एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश

बीकानेर। जिले में सक्रिय गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा संयु€त अभियान चलाया। जयपुर से आई विशेष टीमों के साथ बीकानेर पुलिस ने एक साथ कई इलाकों में दबिश देकर सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गैंगस्टरों से जुड़े होने के संदेह में 13 संदिग्धों
को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस के अनुसार कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया, ताकि किसी भी संदिग्ध को भनक न लगे। आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी।

इस संयु€त ऑपरेशन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एंटी
नारकोटि€स टास्क फोर्स, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम शामिल रहीं। करीब 95 से अधिक पुलिसकर्मी इस कार्रवाई का हिस्सा बने। जयपुर से आई टीम ने संभाली कमान यह कार्रवाई जयपुर से आई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एएसपी के नेतृत्व में की गई। पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एम.एन. के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान की मौके पर मौजूद वरिष्ठ थानाधिकारियों ने मॉनिटरिंग की।

Join Whatsapp