[t4b-ticker]

नई आबादी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, सीओ व विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

नई आबादी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, सीओ व विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

नापासर। ग्राम पंचायत बदरासर की नई आबादी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी तथा पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की नई आबादी भूमि पर लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा नाजायज कब्जा किया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी भूमि पर कब्जा होने से स्कूल, चिकित्सा सहित मूलभूत सुविधाओं का विकास बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से सख्त कार्रवाई कर भूमि को तुरंत कब्जा मुक्त कराने और भू-माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग रखी।

Join Whatsapp