
धर्मांतरण का आरोप, दंपती समेत 6 पकड़े, रुपयों का लालच देकर दूसरा धर्म अपनाने के लिए किया जा रहा था प्रेरित




धर्मांतरण का आरोप, दंपती समेत 6 पकड़े, रुपयों का लालच देकर दूसरा धर्म अपनाने के लिए किया जा रहा था प्रेरित
श्रीगंगानगर। भारत-पाक बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है। किराए के मकान में अवैध चर्च चल रहा था। जहां रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
गुरुवार देर रात धर्मांतरण के आरोप में जर्मनी के एक दंपती समेत 6 लोगों को डिटेन किया गया है। घटना श्रीकरणपुर कस्बे के वार्ड नंबर-22 स्थित लक्कड़ मंडी, श्री गुरुनानक दरबार गुरुद्वारे के पास की है।
पुलिस ने मौके से जर्मनी के स्वैन बॉज बेट जलेर और उनकी पत्नी सैंड्रा, संतोष वर्गीसी (कर्नाटक), मैथ्यू (केरल), बलजिंदर सिंह खोसा और राजेश कंबोज उर्फ पोपी को हिरासत में लिया है।
देर रात तक चर्च के बाहर और थाने के सामने बड़ी संख्या में हिंदू और सिख संगठनों के लोग जमा रहे। सीओ पुष्पेंद्र सिंह ने लोगों से समझाइश की।
जानकारी के अनुसार जर्मन दंपती पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे माझीवाला बॉर्डर क्षेत्र में भी घूमने के लिए गए थे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
इस बात की जांच की जा रही है कि जर्मन दंपती वहां तक कैसे पहुंचे। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा और श्रीगंगानगर एसपी अमृता दुहन के श्रीकरणपुर पहुंचने के बाद आगे की जांच होगी।




