[t4b-ticker]

जमीनी विवाद 14 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी का आरोप

जमीनी विवाद 14 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी का आरोप
बीकानेर। छत्तरगढ़ छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लांट से जुड़ी जमीन दिलाने के काम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। इस मामले में पीडि़त शाकिर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी वार्ड नंबर 10, केला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने के गंभीर लगाए हैं।परिवादी शाकिर अली ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह सौर ऊर्जा कंपनियों में लैंड एग्रीगेटर के रूप में कार्य करता है और ग्रामीणों की जमीन सौर ऊर्जा प्लांट को लीज पर दिलवाने का काम करता है। इसी को लेकर गांव के कुछ व्यक्तियों ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया और कमाई का आधा हिस्सा देने अथवा 14 लाख रुपये नकद देने की मांग की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने संपत्ति अपने नाम करवाने की धमकी भी दी।रिपोर्ट के अनुसार, 16 दिसंबर को आरोपियों ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो सौर ऊर्जा प्लांट में काम नहीं करने देंगे और जान से मार देंगे। पीडि़त द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर उसी दिन शाम को आरोपी एकजुट होकर एक घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।पीडि़त ने आरोप लगाया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी गांव में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई भोलुराम को सौप दी है।

Join Whatsapp