
युवक प्लाट पर काम कर रहे थे तभी उनके भाई व भतीजे ने की मारपीट




युवक प्लाट पर काम कर रहे थे तभी उनके भाई व भतीजे ने की मारपीट
बीकानेर। नोखा के रासीसर तालरिया बास निवासी गोर्धन विश्नोई ने अपने भाई और भतीजे के खिलाफ मारपीट और जान से मारनेकी धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। यह घटना 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब गोर्धन अपने प्लॉट कीसाफ-सफाई कर रहे थे। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, गोर्धन जब अपने प्लॉट पर काम कर रहे थे, तभी उनके भाई साहिराम (पुत्र रामरख) और भतीजा प्रिसं (पुत्र मनफूल) वहां पहुंचे। उन्होंने लाठी और चौसागी से गोर्धन के साथ मारपीट की और उन्हें प्लॉट से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस मारपीट में गोर्धन के हाथ पर चोट आई, जिसके बाद वे उपचार के लिए बीकानेर गए। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बीकानेर से लौटने के बाद, गोर्धन ने अपने बेटों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे उन्हें लेकर नोखा थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। नोखा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




