शाम को आई पॉजिटिव महिला की मौत






बीकानेर।जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। कोरोना ने फिर एक और जान ले ली है। मंगलवार को पॉजिटिव आई नापासर की 60 वर्षीय महिला की बुधवार सुबह मौत हो गई। वहीं बुधवार को शाम को कसाईबारी क्षेत्र के जामा मस्जिद से एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई। लेकिन देर रात को महिला की मौत हो गई। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छ: पहुंच गया है। बीकानेर में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं मरने वालों की संख्यों में भी बढोतरी हो रही है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने दोनों महिलाओं की मौत की पुष्टि की है।


