[t4b-ticker]

बीकानेर: कीटनाशक के असर से बेहोश हुआ किसान, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर: कीटनाशक के असर से बेहोश हुआ किसान, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में कृषि कार्य के दौरान कीटनाशक के प्रभाव से एक किसान की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना 15 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे की है। मृतक के पुत्र बस्तीराम बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जगदीश बिश्नोई अपने खेत चक जेडब्ल्यूएम, पूगल में कृषि कार्य करते समय कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान कीटनाशक के असर से वे अचानक बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें पूगल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp