
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा: अखबारों के दफ्तरों में तोड़फोड़-आगजनी, कार्यालय फूंके, हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या




बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा: अखबारों के दफ्तरों में तोड़फोड़-आगजनी, कार्यालय फूंके, हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या
खुलासा न्यूज़। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख अखबारों डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की गई, जबकि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कई कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हिंसा शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद भड़की। उस्मान हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
इसी बीच बांग्लादेश से धार्मिक हिंसा की एक और बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद युवक को नग्न कर पेड़ से लटकाया गया और उसके शरीर को आग लगा दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार रात भालुका क्षेत्र में हुई। बीबीसी बांग्ला ने भी इस घटना की पुष्टि की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ नारेबाजी करती दिखाई दे रही है।
लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बाद बांग्लादेश में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, हालांकि अब तक कई घटनाओं में किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। घटनाओं ने देश में कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




