Gold Silver

राजस्थान: 355 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, भरतपुर में मिले सबसे अधिक संक्रमित

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी 355 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए तथा 4 मौत दर्ज की गई। बुधवार को सबसे ज्यादा मरीज भरतपुर में सामने आए। राजधानी जयपुर भी दोबारा कोरोना जोन बनता जा रहा है। जोधपुर व पाली में भी बुधवार को काफी मरीज सामने आए। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौति बन गया है। अधिकारी नए पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या का कारण जानने में जुट गए है। भरतपुर में बुधवार को कोरोना के 110 नए मरीज सामने आए। एक साथ इतने मरीज आने के कारण स्वास्थ्य महकमा असमंज में है। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 51 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर का रामगंज दोबारा कोरोना जोन में तब्दिल होता जा रहा है। प्रदेश में जोधपुर में 41 और पाली में 44 नए मरीज आने को भी स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है।
जयपुर में यहां आए नए पॉजिटिव —
पुरानी बस्ती में 9, रामगंज, सांगानेर व सीतापुर में 4—4, टोंक रोड स्थित कॉलोनियों में 3, विद्याधर नगर, सोढाला, झोटवाड़ा, झालाना व चांदपोल में 2—2, ब्रह्मपुरी, जालुपुरा, कोटपुतली, सिरसी, एसएमएस अस्पताल, अंबाबाड़ी, माणक चौक, मुरलीपुरा, जवाहर नगर, वैशाली नगर, बस्सी, मालवीय नगर, गौनेर रोड, मानसरोवर, चौमू तथा दो अन्य जगह 1—1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित —
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 51, भरतपुर में 110, जोधपुर में 41, पाली में 44, अजमेर में 3, अलवर में 2, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 2, बूंदी में 1, चित्तौडग़ढ़ में 1, चूरू में 14, दौसा में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, श्रीगंगानगर में 1, जैसलमेर में 1, जालौर में 13, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 9, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 8, राजसमंद में 3, सीकर में 19, सिरोही में 8, उदयपुर में 3 तथा अन्य राज्य से उपचार करा रहे 3 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव आया है।
यहां हुई कोरोना से मौत —
प्रदेश में कोरोना से 4 मौत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार जयपुर में 1, जोधपुर में 1, बीकानेर में 1 तथा एक मौत अन्य राज्य से उपचार करा रहे मरीज की दर्ज की गई।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 543312
नेगेटिव — 527864
जांच रिपोर्ट बाकी — 3848
कुल पॉजिटिव — 11600
मरीजों की मौत — 259
पॉजिटिव से नेगेटिव — 8569
अब तक डिस्चार्ज — 8195
एक्टिव मरीज — 2772

Join Whatsapp 26