[t4b-ticker]

संदिग्ध हालात में 100 गायों की मौत से मचा हड़कंप, गौशाला प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में स्थित भोमपुरा गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 100 गायों की मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद आसपास के गांवों में आक्रोश का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भोमपुरा स्थित गौशाला में बड़ी संख्या में गोवंश की अचानक मौत हो गई। ग्रामीणों और गौसेवकों ने गौशाला प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समय पर चारा, पानी और उपचार की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह दुखद घटना हुई। ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए।लापरवाही के आरोपों के बीच गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब गौशाला का संचालन प्रशासनिक निगरानी में किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।प्रशासन द्वारा मृत गोवंश की मौत के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही बीमार गोवंश के तत्काल उपचार, पर्याप्त चारा-पानी और बेहतर देखरेख के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।वहीं, जिला और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आक्रोशित ग्रामीणों व गौसेवकों से समझाइश कर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp