
खेजड़ी बचाओ आंदोलन: 19 दिसंबर को मुकाम में होगी विशाल महापंचायत, सरकार के फैसले का विरोध




खेजड़ी बचाओ आंदोलन: 19 दिसंबर को मुकाम में होगी विशाल महापंचायत, सरकार के फैसले का विरोध
खुलासा न्यूज़। पर्यावरण संरक्षण और खेजड़ी बचाओ आंदोलन के तहत बिश्नोई समाज व पर्यावरण प्रेमी 19 दिसंबर को बीकानेर जिले के मुक्तिधाम मुकाम (नोखा) में विशाल महापंचायत करने जा रहे है। यह महापंचायत राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हरे वृक्षों को काटने पर मात्र 1000 रुपये का जुर्माना तय किए जाने के निर्णय के विरोध में बुलाई गई है।
पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया- बिश्नोई समाज लंबे समय से राज्य वृक्ष खेजड़ी समेत सभी हरे वृक्षों के संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने की मांग करता आ रहा है। केवल 1000 रुपए का जुर्माना हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को बढ़ावा देगा, जो पर्यावरण, जैव विविधता और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए घातक है। समाज ने इस फैसले को पर्यावरण विरोधी करार देते हुए इसके खिलाफ संगठित आंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया है।
देशभर के संतों की सानिध्य में तय होगी रणनीति
मुक्तिधाम मुकाम में आयोजित होने वाली इस महापंचायत में राजस्थान सहित देशभर के संतों के सानिध्य में आंदोलन की आगामी रणनीति एवं रूपरेखा तय की जाएगी। बिश्नोई समाज के साथ-साथ संपूर्ण पर्यावरण प्रेमियों को एकजुट कर एक मजबूत और संगठित आंदोलन खड़ा किया जाएगा। महापंचायत में खेजड़ी एवं हरे वृक्षों की सुरक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।




