
विवाहिता से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, एफआईआर नहीं होने पर एसपी से लगाई गुहार




विवाहिता से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, एफआईआर नहीं होने पर एसपी से लगाई गुहार
बीकानेर। शहर में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़, मारपीट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसने इस संबंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मई 2025 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में आने-जाने वाले एक रिश्तेदार ने तांत्रिक क्रियाओं और झाड़ा देने के बहाने उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। आरोपी द्वारा डराने-धमकाने और बदनामी के भय के चलते वह लंबे समय तक चुप रही।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सितंबर 2025 में एक दिन आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर ससुराल की कुछ महिलाओं ने भी उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे मायके ले जाकर इलाज कराया गया। पीड़िता का कहना है कि उसने दिसंबर माह में थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पिछले कई दिनों से उसे और उसके परिजनों को थाने बुलाकर टालमटोल किया जा रहा है। अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष जांच, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सामाजिक दबाव बनाकर उसे और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है।




