[t4b-ticker]

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये लूटने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये लूटने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर हजारों रुपये छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गजनेर पुलिस थाना में चानी निवासी भींयाराम मेघवाल ने हेमराज कुम्हार, विक्की राजपूत, सुनील मेघवाल और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 दिसंबर की शाम की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके बेटे को रास्ते में रोका, गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की। जब उसके बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की और उसके पास से 40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

Join Whatsapp