[t4b-ticker]

कोंचिग में पेपर देकर जा रहे युवक को घेरकर पीटा, रुपये छीन कर ले गये

कोंचिग में पेपर देकर जा रहे युवक को घेरकर पीटा, रुपये छीन कर ले गये

कोंचिग में पेपर देकर जा रहे युवक को घेर की पीटा, रुपये छीन कर ले गये
बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाके में कुछ लडक़ों में मिलकर एक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार भामभु पुत्र भंवरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै और मेरे दोस्त कोचिंग में पेपर देकर पीजी जा रहे थे जोईया मार्केट के पास पहुंचा तो रास्ते में योगेश सोनी पुत्र मुकेश सोनी, चरणजीत बिश्नोई व 8-10 अन्य जनों लडक़ों ने मिलकर एकराय होकर मेरे को जान से मारने की नियत से हमला किया चरणजीत ने हाथ में पहने रखे लोहे के कड़े से चोट मारी तथा योगेश ने लाठी व चोट मारी तथा 1200 रुपये शराब पीने के लिए छीन कर ले गए तथा दोस्त अशोक ने प्रार्थी का बीच बचाव किया तो उसकी साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच झंवर लाल हैडकांस्टेबल को दी गई है।

Join Whatsapp