[t4b-ticker]

बंसल ग्रुप के फेस्टिवल सीजन के बम्पर ड्रा में पेमा राम को मिली टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक

बंसल ग्रुप के फेस्टिवल सीजन के बम्पर ड्रा में पेमा राम को मिली टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बंसल फेस्टिवल धमाका आफर में आज बाइक विजेता को बाइक की चाबी सौपी । इस मौके बंसल ग्रुप के ध्रुव बंसल और सुधीर बंसल ने बाइक विजेता पेमाराम को टीवीएस बाइक की चाबी सौपी । बंसल ग्रुप द्वारा आयोजित फेस्टिवल सीजन में लकी ड्रा में सामान खरीदने पर कूपन मिले । इस कूपन का लकी ड्रा निकाला गया जिसमें कूपन न 27709 के बाइक निकली। पेमाराम ने खुशी जाहिर करते हुए बंसल ग्रुप का आभार जताया। आज प्रथम पुरस्कार इंद्रजीत कूपन न 12796 के निकला । 22 सितम्बर से दीपावली तक बंसल ग्रुप के द्वारा प्रत्येक 1000 की खरीद पर एक लकी कूपन दिया जा रहा है जिसका बंपर ड्रा में एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक एवं दो सात केजी वाशिंग मशीन निकली।यह फेस्टिवल ऑफर 31 अक्टूबर तक चला । इस दौरान प्रत्येक सप्ताह, शुक्रवार को 101 प्राइसेस लकी ड्रा के द्वारा निकाले जा रहे है। जिसमें एक 14 लीटर पीजन ओटीजी, दो ग्रीन चीफ इंडक्शन कुकटॉप, 7 मिल्टन बाथ सेट, 15 मिल्टन वॉटर कैंपर, 25 व्हील ट्रॉली बैग एवं 51 इंसुलेटेड लंच बॉक्स दिए गए साथ ही साथ इस फेस्टिवल ऑफर स्कीम के अंत में सभी ग्राहकों को निश्चित उपहार भी कूपन की संख्या के आधार 10, 20, 50, 80 ,120, 200 कूपनों के आधार पर वितरित किए गए।

Join Whatsapp