
दर्दनाक हादसा: खेलते समय वाहन की चपेट में आई चार वर्षीय बच्ची की मौत




दर्दनाक हादसा: खेलते समय वाहन की चपेट में आई चार वर्षीय बच्ची की मौत
बीकानेर। शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के रोही देराजसर में खेलते समय वाहन की चपेट में आ जाने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने का दुखद मामला सामने आया है। यह घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है।
इस संबंध में सरंगरसर निवासी लाभुराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी कोमल खेलते समय अचानक एक वाहन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बच्ची को संभालने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि परिवादी मूल रूप से चूरू जिले का निवासी है और शेरूणा क्षेत्र में खेती-काश्त करता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




