
राजस्थान में इस उपभोक्ताओं के खाते में आज से आने लगी 17 हजार की सब्सिडी, आप ने नहीं किया आवेदन तो जल्दी करे रजिस्ट्रेशन अब भी खुले




राजस्थान में इस उपभोक्ताओं के खाते में आज से आने लगी 17 हजार की सब्सिडी, आप ने नहीं किया आवेदन तो जल्दी करे रजिस्ट्रेशन अब भी खुले
जयपुर। राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को दी जाने वाली 17 हजार रुपए की राज्य सब्सिडी उनके खातों में भेजना शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत जयपुर डिस्कॉम से हो चुकी है। अब जिन उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अगले बिजली बिल से 100 यूनिट फ्री बिजली की पुरानी सब्सिडी नहीं मिलेगी। जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत करीब 15 जिले आते हैं, जबकि अन्य डिस्कॉम में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिल रही 150 यूनिट फ्री बिजली
राज्य सरकार पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। फिलहाल इस योजना में वही उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्हें पहले से 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है और जिनके पास अपनी पक्की छत उपलब्ध है। इस योजना की शुरुआत करीब दो महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। इसके बाद से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
1.1 किलोवाट सोलर पैनल पर कैसे मिलेगा पूरा खर्च फ्री
केंद्र सरकार की ओर से 33 हजार रुपए की सब्सिडी, राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी, कुल सब्सिडी: 50 हजार रुपए, इन दोनों सब्सिडी से 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल पूरी तरह मुफ्त हो जाता है। यह सोलर पैनल हर महीने करीब 150 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है। उपभोक्ता द्वारा उत्पादित इस बिजली को बिजली बिल में माइनस कर दिया जाएगा, जिससे हर महीने 150 यूनिट तक का बिल शून्य हो सकता है।
रजिस्ट्रेशन अब भी खुले
विभागीय वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन अभी भी खुले हैं। अब तक करीब 2.5 लाख उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
उपभोक्ता अपने-अपने डिस्कॉम की वेबसाइट या BijliMitra पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं— https://www.energy.rajasthan.gov.in/Jvvnl, https://www.energy.rajasthan.gov.in/Jdvvnl, https://www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl राज्य सरकार की इस योजना से बिजली बिल में राहत, सौर ऊर्जा को बढ़ावा और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।




