
भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलिकॉप्टर, राजस्थान के इस जिले में होंगे तैनात




भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलिकॉप्टर, राजस्थान के इस जिले में होंगे तैनात
जोधपुर। भारतीय सेना को अमेरिका से आखिरी तीन अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर मिल गए हैं। ये हेलिकॉप्टर एंटोनोव AN-124 ट्रांसपोर्ट विमान में आज गाजियाबाद जिले के हिंडन एयरबेस पर पहुंचे। इसके साथ ही भारतीय सेना के 6 अपाचे हेलिकॉप्टर का बेड़ा पूरा हो गया है। इन तीनों हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा के पास जोधपुर के 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में तैनात किया जाएगा। सेना ने बताया- असेंबली, संयुक्त निरीक्षण और अन्य औपचारिकताओं के बाद आने वाले दिनों में इन हेलिकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात किया जाएगा। राजस्थान में स्क्वाड्रन होने की वजह से इनका रंग रेत (मिट्टी) जैसा रखा गया है, जिससे रेगिस्तानी इलाकों में छुपने में मदद मिलती है।




