
बीकानेर : पति गैस सिलेंडर लेने गया बाहर, पीछे घर से 19 वर्षीय विवाहिता हुई लापता




बीकानेर : पति गैस सिलेंडर लेने गया बाहर, पीछे घर से 19 वर्षीय विवाहिता हुई लापता
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय विवाहिता के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में विवाहिता के पति संतराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर को वह गैस सिलेंडर लेने घर से बाहर गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी गायत्री देवी बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब परिवादी वापस आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। परिवादी ने आस पास पडोसियों और रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन उसकी पत्नी कहीं भी नहीं मिली। जिसके बाद परिवादी ने ससुराल भी पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा महिला की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं।




