
रुपयों के लेनदेन को लेकर दो गुट आपस मे भिड़े, तलवार लहरकर किया पिस्तौल से फायर




रुपयों के लेनदेन को लेकर दो गुट आपस मे भिड़े, तलवार लहरकर किया पिस्तौल से फायर
बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के एक गांव में रूपयों के पुराने लेन देने के मामले में दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें दो युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके चलते दोनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर की रोही में 15 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे हुई, जहां दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के घायलों ने पीबीएम में पर्चा बयान दिए और सेरूणा पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम बुधवार सुबह एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए सबूत जुटाए। पुलिस थाने में दर्ज पहले मामले में सांवतसर निवासी 37 वर्षीय प्रहलादराम उर्फ सुनील पुत्र महीराम बिश्नोई ने इसी गांव के 9 जनों पर आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी फुलाराम, मुखराम व चैनाराम पुत्र रत्तीराम बिश्नोई, चैनाराम के बेटे कैलाश, अभिषेक तथा मोखराम के बेटे अशोक, प्रदीप, फुलाराम के बेटे रामकिशन ने एकराय होकर 15 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे उसके व उसके भांजे विकास के साथ जेई, बरछी, लाठियों से मारपीट की।वहीं, दूसरी ओर 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र चैनाराम बिश्नोई ने इसी गांव के 9 जनों पर आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी बजरंग उर्फ बाला, हरिराम, सुनील, महीराम बिश्नोई के बेटे भगवानाराम, श्यामसुदंर व मुन्नीराम, प्रहलाद उर्फ सुनील, मुकेश पुत्र बीरबल निवासी सांवतसर, विकास पुत्र शिवलाल निवासी पीथरासर नोखा ने 15 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे उसके व उसके पिता, परिजनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी भाभी के साथ बदतमीजी करते हुए पिस्तौल से फायर किए। आरोपियों ने तलवार लहराते हुए धमकियां दी। पुलिस द्वारा दोनों मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है।




