
राजस्थान में अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अचानक बदलेगा मौसम; क्या बारिश होगी?




राजस्थान में अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अचानक बदलेगा मौसम; क्या बारिश होगी?
जयपुर। राजस्थान में दिसंबर माह के आगामी दिनों में हाडक़ंपाने वाली की सर्दी का दौर शुरू होने की आशंका है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में एक्टिव होने के आसार हैं। जिसके असर से प्रदेश में कोहरे और सर्दी का असर बढऩे के आसार हैं। वहीं 23 दिसंबर से एक कम वायुदाब का क्षेत्र भी बनने की संभावना है जिसके प्रभाव से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की सर्दी धूजणी छुड़ाएगी।
23 दिसंबर से रफ्तार पकड़ेगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार आगामी 22- 23 दिसंबर को राजस्थान के उत्तर पूर्वी इलाकों में एक कम वायुदाब क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। जिसके असर से बादलों की आवाजाही कई शहरों में रहने की आशंका है। हालांकि अभी बारिश होने के कोई आसान नहीं है। उत्तर दिशा से तेज रफ्तार से बर्फीली हवा चलने के आसार हैं। जिसके प्रभाव से दिन में मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में एक दो डिग्री तक और गिरावट होने का पूर्वानुमान है




