[t4b-ticker]

इस कस्बे के लोग दो माह से दूषित पानी पीने को मजबूर, उपखंड कार्यालय पहुंचकर सौपा ज्ञापन

इस कस्बे के लोग दो माह से दूषित पानी पीने को मजबूर, उपखंड कार्यालय पहुंचकर सौपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज़, नोखा। कस्बे के सदर बाजार क्षेत्र में दो माह से लगातार दूषित पानी की आपूर्ति होने के परेशान लोगों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। घंटा घर, बस स्टैंड बाजार क्षेत्र के निवासी महावीर तापड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घरों में पिछले दो महीना से पीने के पानी के स्थान पर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके कारण घरों में बनी पानी की टंकियां में बदबू आ रही है। जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को वार्ड के लोगों ने दूषित पानी सप्लाई समस्या का समाधान करने को लेकर अवगत की भी करवाया लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद सर्दी के मौसम में यहां निवास करने वाले सैकड़ो घरों में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। बुधवार को उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ के पास कार्यालय पहुंचे वार्ड लोगों ने ज्ञापन सौंप कर दूषित पानी की सप्लाई समस्या का समाधान करवाने जिम्मेदार और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रभु भार्गव, गिरधारी पारीक, किशोर दमानी, झुमरमल पींचा, मनीष जैन, विकास बोथरा, नारायण तापड़िया, महेश बजाज, राकेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp