
बीकानेर संभाग: किसानो ने एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुलाई महापंचायत, भारी पुलिस बल तैनात




बीकानेर संभाग: किसानो ने एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुलाई महापंचायत, भारी पुलिस बल तैनात
खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय की धान मंडी में किसान महापंचायत की तैयारियां चल रही हैं। यह महापंचायत राठीखेड़ा की एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में आयोजित की जा रही है। घनी धुंध के बावजूद किसान पहुंचने लगे हैं, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। धान मंडी के मुख्य गेट को छोड़कर अन्य सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और उनके आगे ट्रॉलियां लगाई गई हैं। टिब्बी की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। कलेक्ट्रेट से करीब आधा किलोमीटर पहले ही रास्ता बंद कर दिया गया है।
कई स्तर की बैरिकेडिंग की गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं, जिससे पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। किसान मुख्य रूप से राठीखेड़ा की एथेनॉल फैक्ट्री के एमओयू को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और टिब्बी में हुए टकराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। महापंचायत के माध्यम से ये सभी मांगें सरकार के सामने रखी जाएंगी।




