[t4b-ticker]

बीकानेर संभाग: घने कोहरे से सड़क हादसे, कारों की भिड़ंत, नहर में गिरी कार

बीकानेर संभाग: घने कोहरे से सड़क हादसे, कारों की भिड़ंत, नहर में गिरी कार

श्रीगंगानगर। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के खत्म होते ही राजस्थान में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने जोर पकड़ लिया है। रात के तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। वहीं, घने कोहरे से भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है। श्रीगंगानगर में बुधवार सुबह कोहरा छाने से विजिबिलिटी 4 मीटर रह गई। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। श्रीगंगानगर में विजिबिलिटी बेहद कम होने से कारों की आमने-सामने भिड़ंत हुई, वहीं एक कार नहर में गिर गई। ठंडी हवाओं के साथ कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

कोहरे के कारण मंगलवार सुबह श्रीगंगानगर-अबोहर मार्ग पर गांव सप्पांवाली के पास दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 5 जने घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं, जनता ट्रक यूनियन पुलिया के पास एक कार नहर में गिर गई। कार का अगला हिस्सा नहर में लटक गया। गनीमत रही कार सवार लोग चोटिल नहीं हुए। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। धुंध के दौरान सड़क दिखाई नहीं देने से कार नहर की तरफ चली गई और गिर गई।

Join Whatsapp