[t4b-ticker]

सुुगम रेल संचालन हेतु दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा-ब्याडगि रेलखंड पर तकनीकी कार्य

सुुगम रेल संचालन हेतु दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा-ब्याडगि रेलखंड पर तकनीकी कार्य
बीकानेर। बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा-ब्याडगि रेलखंड के समपार फाटक संख्या 222 पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा जो दिनांक 15.02.2026 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग गदग-होसापेट-कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा एसएसएस हुब्बली एवं राणिबेन्नूर स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।

Join Whatsapp