
हम कहते हैं कि हमारे मुल्क का मालिक हमारा किसान है, हमारा गरीब है, हमारा मजदूर है:मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा




हम कहते हैं कि हमारे मुल्क का मालिक हमारा किसान है, हमारा गरीब है, हमारा मजदूर है:मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर जिले के लूणकरनसर में है, जहां चालीस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा- आज हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। दो साल पहले जब हम राजस्थान की जनता के बीच गए तो जनता से वादा किया था कि संकल्प पत्र के एक एक वादे को पूरा करेंगे। हमने ये भी कहा था कि हम जब आपके बीच आएंगे तो एक साल का हिसाब देंगे, दूसरे साल दूसरे साल का हिसाब देंगे। हर साल हिसाब देंगे। हम कहते हैं कि हमारे मुल्क का मालिक हमारा किसान है, हमारा गरीब है, हमारा मजदूर है। हमारी माता-बहनें और युवा है। इसलिए मुल्क के मालिक को हिसाब देना ही होगा। हम गरीब को गणेश मानकर काम करते हैं।
नाल में किया गया स्वागत
इससे पहले नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और मुख्यमंत्री को जिले से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी दी गई। नाल हवाई अड्डे पर संक्षिप्त ठहराव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लूणकरनसर के लिए रवाना हुए।लूणकरनसर में कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री लूणकरनसर में विभिन्न सरकारी एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
हर विधानसभा की किताब है
मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास रथ हर गांव में जा रहा है। इस रथ में उस विधानसभा में किए गए कार्यों की एक किताब रखी गई है। उसमें एक सुझाव पेटी भी है, जिसमें आप सुझाव दे सकते हैं। आप अपना सुझाव इस पेटी में डालें ताकि हम आपकी भावनाओं के मुताबिक काम हो सके।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। नाल एयरपोर्ट से लेकर लूणकरनसर तक कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहले से ही तैयार नजर आए। मुख्यमंत्री के आगमन को संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे दौरे के दौरान अलर्ट मोड पर रहे, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए।
सबसे जोरदार सडक़ लूणकरनसर की : सुमित गोदारा
इस मौके पर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश की दो सौ विधानसभाओं में सबसे शानदार सडक़ें लूणकरनसर की होगी। गोदारा ने बताया कि सौ करोड़ रुपए की लागत से लूणकरनसर में सडक़ें बनाई जा रही है।
मिनी सचिवालय की डिमांड
इस दौरान मंत्री सुमित गोदारा ने दस करोड़ रुपए की लागत से एक मिनी सचिवालय बनाने की मांग रखी। जिसमें सभी सोलह विभागों के ऑफिस बनाएं जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।
377 करोड़ के शिलान्यास
मुख्यमंत्री यहां उप जिला चिकित्सालय के साथ ही इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत और सडक़ों के साथ ही अनेक कार्यों की शुरूआत करेंगे। करीब 377 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले ये कार्य अगले दो साल में पूर्ण होंगे। इसमें सबसे ज्यादा जिला उप चिकित्सालय पर खर्च होंगे, जिसमें अनेक सुविधाएं दी जाएगी।




