
बीकानेर: हाईवे पर अनार से भरा ट्रक पलटा, यातायात हुआ बाधित, टला बड़ा हादसा




बीकानेर: हाईवे पर अनार से भरा ट्रक पलटा, यातायात हुआ बाधित, टला बड़ा हादसा
बीकानेर। देर रात जयपुर रोड पर गांव हेमासर के निकट हाईवे पर अनार से भरा एक ट्रक पलट जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रक बीकानेर से अनार लेकर जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करते समय भारी वजन के कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक सुरक्षित रहा। घटना की सूचना मिलते ही टोल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया। इसके बाद हाईवे पर यातायात को सुचारू कर दिया गया।




