[t4b-ticker]

एंटी नारकोटिक्स सेल ने राजस्थान में यहां पकड़ी एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री, ड्रग्स और मशीनों समेत 100 करोड़ की सामग्री जब्त

एंटी नारकोटिक्स सेल ने राजस्थान में यहां पकड़ी एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री, ड्रग्स और मशीनों समेत 100 करोड़ की सामग्री जब्त

झुंझुनूं। महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने राजस्थान में MD ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म में लगाई गई थी। यहां से 10 किलो ड्रग्स और मशीनों समेत 100 करोड़ की सामग्री जब्त की है।

यह फैक्ट्री पूर्व सरपंच का भतीजा चला रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि 15 दिन पहले ही इस फैक्ट्री में काम शुरू किया था। उसके साथी ने उससे 50 हजार रुपए किराए पर ये फैक्ट्री ली थी।

आरोपी रविवार को सुबह 1 किलो एमडी ड्रग्स सप्लाई करने सीकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे कलेक्ट्रेट के सामने पकड़ लिया। इसके बाद तस्कर खुद पुलिस को फैक्ट्री तक लेकर गया। मामला झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके का है।

मुर्गी फार्म पर बनाई फैक्ट्री
मीरा भायंदर-वसई विरार (MBVV) पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने बताया- मामले में अनिल सिहाग (31) निवासी नांद का बास, झुंझुनूं को पकड़ा है। अनिल ही यहां MD ड्रग्स बना रहा था। पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 10 किलोग्राम MD ड्रग्स, इसके केमिकल और मशीनें जब्त की है। इन सभी की कीमत करीब 100 करोड़ आंकी गई है।

Join Whatsapp