
इस नेता का महिलाओं पर विवादित बयान, कहा- वे पतियों के साथ सोने और बच्चे पैदा करने के लिए, चुनाव में परेड के लिए नहीं




इस नेता का महिलाओं पर विवादित बयान, कहा- वे पतियों के साथ सोने और बच्चे पैदा करने के लिए, चुनाव में परेड के लिए नहीं
तिरुवनंतपुरम। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के स्थानीय नेता ने मुस्लिम लीग द्वारा महिला उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर विवादित बयान दिया है। पार्टी के पूर्व स्थानीय सचिव सैयद अली मजीद ने कहा कि उनकी पार्टी में भी शादीशुदा महिलाएं हैं, लेकिन वोट पाने के लिए उन्हें बाहर नहीं निकाला जाता।
वे रविवार शाम को नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद मलप्पुरम जिले के थेंनाला में एक सभा में बोल रहे थे। मजीद ने कहा-
एक वोट हासिल करने या एक वार्ड जीतने के लिए उन्हें दूसरे पुरुषों के सामने परेड नहीं कराया जाता। हमारे यहां भी महिलाएं विवाहित हैं लेकिन वे अपने पतियों के साथ सोने के लिए और बच्चे पैदा करने के लिए होती है।
दरअसल 13 दिसंबर को केरल की 1,199 स्थानीय निकायों पर दो फेज में हुए चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इनमें 6 कॉर्पोरेशन, 86 नगर पालिकाएं, 14 डिस्ट्रिक्ट काउंसिल, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
इसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने 649 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं CPI(M) के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) को 439 और भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को 29 सीटों पर जीत मिली थी।




