
यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा एलएचबी रैक से होगी संचालित




यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा एलएचबी रैक से होगी संचालित
बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19223/19224, साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा साबरमती से दिनांक से 01.01.26 से एवं जम्मूतवी से दिनांक 03.01.26 से एलएचबी रैक से संचालित होगी।इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बें होगें।
नोट:- उपरोक्त रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 15.02.26 से एवं जम्मूतवी से दिनांक 17.02.26 से 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड श्रेणी के कुल 20 डिब्बे होगे।




