




मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय बीकानेर पर पेंशन अदालत आयोजित प्राप्त सभी १६६ मामलों का किया निपटान, पेंशनभोगियों में प्रसन्नता की लहर
बीकानेर उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के सभागार में सोमवार दिनाँक 15.12.2025 को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव गोविल की अध्यक्षता में पेंशन अदालत (द्वितीय) दिसम्बर-2025 का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत में में पेंशनभोगियों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया l पेंशन अदालत में बीकानेर मंडल के अधीन सेवानिवृत कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के द्वारा कुल प्राप्त 166 मामले प्राप्त हुये l इन प्राप्त मामलों में पेंशन, नॉन पेंशन, वार्ड पेंशन, मेडिकल अलाउंस व PPO से सम्बंधित मामले सम्मिलित थे जिनका तुरंत ही संबंधित विभाग के डिलिंग लिपिकों के द्वारा उक्त सभी 166 मामलों का निपटान किया गया । इस अदालत में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किए एवं पेंशनभोगियों के कार्यों हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया l पेंशन अदालत में सेवानिवृत कर्मचारी उत्तर पश्चिम रेलवे, एसोशियेसन के जोनल महामंत्री व अध्यक्ष ने भी अपने-अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल की लीगल सेल के रेलकर्मियों ने भी उत्साह के साथ पेंशनभोगियों का उचित मार्गदर्शन किया, जिससे पेंशन भोगी संतुष्ट नजर आये l
इस पेंशन अदालत में मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौरव गोविल,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी,सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी भारत भूषण वर्मा, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक महेंद्र सिंह भाटी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l




