
हैड कानि को सडक़ पर मिले 22 हजार,थाने में करवाएं जमा






बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत एक अज्ञात के 22 हजार रूपये सडक़ पर गिरे रूपये कोटगेट के हैड कानि संतोष कुमार को मिले है। संतोष ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यह राशि एसएचओ धरम पूनियां को जमा करवा दिये। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने खुलासा को बताया कि हैड कानि संतोष कुमार को 22 हजार रूपये केईएम रोड से प्रेम जी पाईट के बीच पड़े मिले। इस राशि को लेकर वे थाने आ गये और कंट्रोल को भी इसकी सूचना दे दी। पूनिया ने कहा कि अगर किसी की यह राशि गिर गई है तो वे कोटगेट थाना आकर ले जा सकता है। उन्होंने संतोष की ईमानदारी की प्रशंसा की।


