[t4b-ticker]

बीकानेर में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

बीकानेर में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत बीकानेर। गंगानगर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, हादसा 12 दिसंबर की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच एक ट्रक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस संबंध में लूणकरणसर निवासी सुमेरसिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि ट्रक चालक ने उसके भतीजे विजयसिंह को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp