Gold Silver

संशोधित आदेश:प्रदेश की सीमाएं सील नहीं होगी, यातायात होंगा नियंत्रण

जयपुर। राजस्थान के बॉर्डर सील करने को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश की सीमाओं को सील करने के आदेश के कुछ देर में ही पुलिस मुख्यालय से संशोधित आदेश जारी हुआ है. पहले  लॉ एंड ऑर्डर ने बॉर्डर सील करने का आदेश निकाला और इसके बाद ष्ठत्र लॉ एंड ऑर्डर ने फिर संशोधित आदेश निकाला है. आदेश में कहा गया है कि इसे सील नहीं आवागमन नियंत्रित पढ़ा जाए. आखिर ये सब क्या हो रहा ? क्या केन्द्र की अनुमति के बिना राज्य कर सकता ऐसा शायद नहीं, तो फिर उत्साही अफसरों ने क्यों दिया ऐसा अव्यवहारिक सुझाव? राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का दिया था आदेश इससे पहले राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है, ताकि प्रदेश में कोई बाहरी व्यक्ति ना आ पाए. आदेश के बाद सभी टोल नाकों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने की बात कही गई. आदेश के मुताबिक अंतरराज्यीय आवागमन की अनुमति भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालन करते हुए ही दी जाएगी।

Join Whatsapp 26