
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, पहले भी दो बार हो चुका है गिरफ्तार




पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, पहले भी दो बार हो चुका है गिरफ्तार
बीकानेर। नोखा पुलिस ने शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उगमपुरा क्षेत्र स्थित एक मकान पर छापा मारकर 8 किलो 530 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने काकड़ा निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है, जो मकान में किराए पर रह रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नोखा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मकान में दबिश दी, जहां आरोपी को नशे के माल के साथ पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश बिश्नोई पर पहले भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। यह तीसरी बार है जब उसे डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद डोडा पोस्त को सील कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सीआई अरविंद भारद्वाज, एसआई कुशलाराम, कॉन्स्टेबल रामेश्वर, सतीश, बाबूलाल और तेजाराम शामिल रहे। मामले की आगे की जांच पांचू सीआई राजीव रॉयल के सुपुर्द की गई है।




