
बारूद के ब्लास्ट से युवक की मौत, सिर के चीथड़े उड़े




बारूद के ब्लास्ट से युवक की मौत, सिर के चीथड़े उड़े
नागौर के एक खेत में बारूद के ब्लास्ट से युवक की मौत हो गई। उसके सिर के चीथड़े उड़ गए। हाथ का मांस भी दूर-दूर तक बिखर गया। घटना जिले के भावण्डा थाना क्षेत्र के खोड़वा गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया- प्रहलाद राम बुगासरा (38) निवासी खोड़वा गांव की लाश उसी के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसके चेहरे के पास बारूद का ब्लास्ट हुआ, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रहलाद के बड़े भाई जयपाल ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने हत्या की आशंका जताई है।
थानाधिकारी के अनुसार, प्रहलाद राम खेती-किसानी करता था। बारूद के ब्लास्ट के कारण उसके सिर और एक हाथ के चीथड़े उड़ गए। बड़ा भाई जयपाल खुद सुबह 8 बजे प्रहलाद को खेत में छोड़कर गया था। इसके 2 घंटे बाद ही ग्रामीणों ने परिवार को घटना की सूचना दी। प्रहलाद शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। परिवार में पिता और बड़ा भाई है। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया- क्षेत्र में बड़ी संख्या में लाइमस्टोन (चूना पत्थर) की माइंस हैं। घटना माइनिंग में इस्तेमाल होने वाले बारूद से हुए ब्लास्ट से जुड़ी लग रही है। सुसाइड के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। हालांकि यह हादसा है या हत्या, इसका खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।




