
दहेज मुक्त विवाह कर वाल्मीकि समाज की अनुकरणीय उदाहरण




दहेज मुक्त विवाह कर वाल्मीकि समाज की अनुकरणीय उदाहरण
बीकानेर। समाज मे आज विवाह का पावन उत्सव अक्सर दहेज की भारी भरकम परम्पराओं में उलझा जाता है वन्ही बीकानेर में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री लीलाधर जी पंडित ( बीकानेर – राजस्थान।) ने दहेज मुक्त विवाह कर वाल्मीकि समाज में प्ररेणादायक उदाहरण सामने आया है। माता पिता ने संगठन की प्रेरणा से दिनांक 11.12.2025 को अपनी दोनो शिक्षित पुत्रीयो (राधिका संग प्रमोद जी पुत्र श्री शैलेन्द्र जी चांवरिया निवासी विनोबा बस्ती, बीकानेर एवं अंजलि संंग अजय जी पुत्र श्री चेतन जी जावा निवासी शिवबाड़ी बीकानेर) का विवाह एक रुपए और श्री फल से प्रतिकात्मक सम्मान सहित सम्पन्न करवा कर समाज में गम्भीर रूप धारण कर रही दहेज प्रथा जैसी कुरीति के विरुद्ध साहसिक कदम उठा कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया है इसके लिए लीलाधर पंडित जी साधुवाद के पात्र है। समस्त परिजनों को बहुत बहुत बधाई एवं नव दम्पतियो को आशीर्वाद व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करता हु।
विवाह समारोह में श्री संतोष आनंद महाराज, विश्व मानवधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ शांतिलाल जावा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह जी शेखावत, सरपंच जितेन्द्र सिंह जी चांवरिया (ग्राम पंचायत बड़ाऊ-खेतडी)राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र जी हटवाल, कांग्रेस नेता संजय पंवार रावतसर, शहर ज़िला कांग्रेस के महासचिव व निगम पार्षद श्री नंदलाल जावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी SMD के महासचिव जयदीपसिंह जावा, प्रदेश सदस्य भागीरथ जी सारवान,शिवलाल जी तेजी, हुकुमचंद जी जावा, जीएसटी अधिकारी रामनिवास जी, वीर सुनील जी रेवा साहब, महिपाल जी चरण ,बालवीर जी मुंड, प्रोफेसर आनंदमल जी चौहान ,महेश जावा , रासक्र आयोग के पूर्व सदस्य ओम प्रकाश लोहिया, टीकमचंद जी पंडित, रामचंद्र जी ,रामचंद्र जी बिश्नोई सहित समाज के सम्भ्रांत परिवारो ने शिरकत की।




