[t4b-ticker]

बीकानेर : पुलिस ने 50 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोपी को दबोचा, पूर्व में जा चुका है जेल

बीकानेर : पुलिस ने 50 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोपी को दबोचा, पूर्व में जा चुका है जेल
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में साइबर टीम ने थानाधिकारी रमेश सर्वटा की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख की साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर टीम ने साइबर ठगी के आरोपी आरोपी सुर्यप्रकाश उर्फ सुरज निवासी कांता खतूरिया कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी की गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी साइबर ठगी के लिए भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर उनका खाता कुछ पैसे के लालच में ले लेता था। जिसके बाद देश में की गई ठगी की रकम उन खातों में डलवाई जाती और विड्रोल कर ठगी को अंजाम देते थे। ऐसी ही करीब 50 लाख रूपए की ठगी की शिकायतें आरोपी और उसके गिरोह के खिलाफ दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में भी मुकदमा दर्ज है और पूर्व में आरोपी जेल भी जा चुका है। जेल जाने के बाद भी आरोपी ने साइबर ठगी का गौरखधंधा नहीं छोड़ा। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रमेश सर्वटा के साथ-साथ रामधन, सुभाष, श्रीराम शामिल रहें। बता दे कि पूर्व में भी रमेश सर्वटा की टीम ने बड़े साइबर गिरोह पर्दाफाश किया था।

Join Whatsapp