Gold Silver

कोरोना काल में पुलिस के 175 आपीएस अफसरों के तबादले

जयपुर। कोरोना काल में राज्य सराकर ने एक साथ 175 आरपीएस अफसरों को बदल दिया है। पुलिस विभाग और जनता के बीच महत्वपूर्ण कडी साबित होने वाले आरपीएस अफसरों को बदलने से पहलेडीजीपी ने अपने चुनिंदा आईपीएस अफसरों की मदद से करीब दस दिन तक होमवर्क किया और उसके बाद आज सवेरे तबादला सूची जारी की। पहली सूची में 116 अफसरों और दूसरी सूची में 59 अफसरों को बदला गया है। इस सूची में सबसे ज्यादा अफसर जयपुर जिले से बदले गए हैं। इन अफसरों में प्रदेश के सबसे बड़े रेड जोन रहे रामगंज के अफसर को भी बदला गया है। उनको अब यातायातपुलिस का भार सौंपा गया है। कुछ एपीओ चल रहे अफसरों को भी वापस फील्ड में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस अफसरों और पुलिस इंस्पेक्टर्स की तबादला सूची भी जल्द ही जारी होनीहै।जयपुर के अफसरों पर कोरोना की छाया, रामगंज और माणक चौक के अफसरों समेत ये अफसर बदले पुलिस की इस तबादला सूची में कोरोना का असर भी देखने को मिला है। जयपुर केसबसे बडे रेड जोन रामगंज और माणक चौक क्षेत्र के अफसरों को बदला गया है। साथ ही जयपुर से इन अफसरों के भी तबादले हुए हैं। कमल प्रसाद मीणा जयपुर से करौली, प्रदीप सिंह यादव जयपुर सेभरतपुर, एपीओ दिनेश कुमार जयपुर से हनुमानगढ़, बृजेन्द्र सिंह भाटी जयपुर से टोंक, नारायण लाल तिवारी जयपुर से सवाई माधोपुर, भोपाल सिंह परिवहन विभाग जयपुर से जयपुर जीआरपी,अमित सिंहजयपुर से चित्तौडगढ़, निहाल सिंह जयपुर से भरतपुर, राजेन्द्र नैन सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर से महिला सैल जयपुर, सुरेश चंद्र जयपुर यातायता से रामगंज जयपुर, अशोक चौहान माणक चौकजयपुर से यातायात पूर्व जयपुर, राजवीर सिंह पर्यटन विभाग से माणक चौक जयपुर, केके अवस्थी चाकसू से जयपुर पर्यटन, नेहा अग्रवाल जयपुर ग्रामीण से भिवाड़ी,अशोक चौहान जयपुर से अलवर, रविराजजयपुर से जोधपुर, राजेन्द्र सिंह जयपुर ग्रामीण से टोंक, महावीर मीणा जयपुर से करोली, पुष्पेन्द्र सिंह जयपुर आदर्श नगर से जयपुर सीआईडी सीबी, संध्या यादव जयपुर से जयपुर आदर्श नगर, नवाब खानभिवाडी से जयपुर, लोकेश मीणा नागौर से भिवाडी, विजय कुमार अजमेर से नागौर, कालूराम जयपुर से सवाई माधोपुर, शंकर लाल लीव रिजर्व जयपुर से महिला सेल जयपुर, दिनेश कुमार जयपुर से सवाईमाधोपुर, मन्नोराम मीणा जयपुर से जेल जयपुर, सुगनचंद को जयपुर से अलवर, राजेश चौधरी जयपुर से सवाई माधोपुर, अरविंद कुमार जयपुर से बीकानेर, बाबूलाल मीणा जयपुर से चूरू, बलराम मीणा जयपुरसे भरतपुर, विजय सिंह चारण जयपुर से बीकानेर, नरेन्द्र दायमा जयपुर से जयपुर पुलिस लाइन, सुरेन्द्र सिंह जयपुर से जयपुर, गोपीचंद मीणा जयपुर से बूंदी, चंद्र सिंह रावत जयपुर से टोंक, विश्वास अटलजयपुर से जयपुर, संजीव चौधरी जयपुर से जयपुर लगाया गया है। अन्य जिलों के इन अफसरों को बदला गया जयपुर के अलावा अन्य जिलों से इन अफसरों को बदला गया है। सभी को जल्द से जल्द नया पद ज्वाइन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन अफसरों में झाबरमल करौली से अलवर,देवेन्द्र सिंह भरतपुर से झालावाड, अंजुम कायल टोंक से बीकानेर, सतीश कुमार लीव रिजर्व भरतपुर से भरतपुर पुलिस, हवा सिंह भरतपुर से धौलपुर, राजेन्द्र सिंह खैरवाडा से चित्तोडगढ़, रिषेकेश चित्तौडगढ़ से अजमेर, ओम प्रकाश मीणा भरतपुर से झुझुनूं, वीरेन्द्र कुमार झुझुूनूं से सीकर, श्रवण कुमार चित्तौडगढ़ से सीकर, अर्जुन राम चौधरी भीलवाडा से जयपुर, रामचंद्र अलवर से भीलवाड़ा, कल्पना सोलंकी कोटा शहर से कोटा शहर, राजेन्द्र कुमार झालावाड से कोटा, गोपीचंद बांसवाडा से झालावाड़, महावीर सिंह भिवाड़ी से बांसवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह अजमेर से जयपुर ग्रामीण, सुरेश शर्मा आबकारी से झुझुनूं, रधुवीर प्रसाद झुझुनूं से सवाई माधोपुर, पार्थ शर्मा सवाई माधोपुर से अजमेर, गीता अजमेर से अजमेर, भूपेन्द्र शर्मा अलवर से अजमेर, सतीश कुमार अजमेर से दौसा, मनराज मीणा दौसा से करौली, नरेन्द्र सिंह जोधपुर से सिरोही, फाउलाल मीणा सिरोही से जैसलमेर, निशांत भारद्वाज जोधपुर से पाली, सुरेन्द्र कुमार शर्मा कोटा से एसओजी, शुभकरण टोंक से कोटा ग्रामीण, राज कंवर करौली से जयपुर ग्रामीण, किशोरी लाल सवाई माधोपुर से भरतपुर, कैलाश जाट कोटा से बूंदी, श्रवण दास बीकानेर से पाली, छुगसिंह पाली से जालौर, धनफूल मीणा टोंक से चित्तौडगढ़, अशोक कुमार चित्तौडगढ़ से टोंक,अनिल कुमार मीणा भरतपुर से चित्तौडगढ़, मुकेश सोनी चित्तौडगढ से अजमेर, देरावर सिंह जोधपुर से जोधपुर, कमल सिंह जोधपुर से जोधपुर, रामजीलाल भरतपुर से जयपुर, प्रमोद कमार जालोर से जोधपुर, ज्ञानेन्द्र सिंह धौलपुर से अजमेर, गौमाराम बीकानेर से अजमेर, सीमा चोपडा जोधपुर से बाडमेर, राजेश शर्मा भीलवाडा से जयपुर,अतर सिंह को हनुमानगढ़ से दिल्ली, गजेन्द्र सिंह को कोटा से बांसवाडा, संतराम को कोटा से दौसा, हिम्मत सिंह को दौसा से उदपुर, श्याम लाल मीणा को उदयपुर से खेरवाडा, मुकेश चावडा को जैसलमेर से जोधपुर, सराजकुमार को अलवर से धौलपुर, ओमप्रकाश सोलंकी सवाई माधोपुर से पाली, विजय शंकर शर्मा झालावाड़ से बांरा, श्योजी राम बांरा से झोटवाडा, मनोज सामरिया बांसवाडा से डूंगरपुर, रामेश्वर लाल डूंगरपुर से बांसवाडा, नेत्रपाल खैरवाडा से उदयपुर, कुशाल राम जोधपुर से उदयपुर, जीवन सिंह खैरवाडा से चित्तौडगढ,प्रदीप कुमार गोयल बीकानेर रेंज से भरतपुर, परसाराम चौधरी अजमेर से पाली, नरेश कुमार नई दिल्ली से जयपुर, बुद्धाराम विश्नोई सिरोही से जोधपुर, उमेश गुप्ता भरतपुर से जयपुर ग्रामीण, सुखवेन्द्र पाल चूरू से भरतपुर, सौरभ तिवारी टोंक से जयपुर, रामप्रताप चूरू से चूरू, राहुल यादव गंगानगर से चूरू, बनवारी लाल सीकर से सीकर, सतपाल सिंह उदयपुर से झुझुनूं, रामचंद्र झुझनूं से कोटा, जग्गू राम टोंक से बाडमेर,नूर मोहम्म जोधपुर से जोधपुर शामिल हैं। इन अफसरों के अलावा 59 अन्य अफसर भी बदले गए हैं।

Join Whatsapp 26