[t4b-ticker]

सोना 4,114 और चांदी 6,899 रुपए हुई महंगी, ऑल टाइम हाई पर, जानें क्या है आज कीमत

सोना 4,114 और चांदी 6,899 रुपए हुई महंगी, ऑल टाइम हाई पर, जानें क्या है आज कीमत

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत आज (12 दिसंबर) ऑल टाइम पर पहुंच गईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 4,114 बढ़कर 1,32,710 हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

गुरुवार को इसकी कीमत 1,28,596 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोने की कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी।

चांदी तीन दिन में 16,287 महंगी हुई

वहीं, चांदी के दाम 6,899 बढ़कर 1,95,180 रुपए किलो हो गई है। ये लगातार तीसरे दिन अपने ऑल टाइम हाई पर है। इससे पहले गुरुवार को चांदी ₹1,88,281/kg और बुधवार को ₹1,86,350/kg के ऑल टाइम हाई पर थी। यानी तीन दिन में ये 16,287 रुपए महंगी हुई है।

Join Whatsapp