
युवक को रोक कर लाठियों से बोला जानलेवा हमला, बुरी तरह से घायल




युवक को रोक कर लाठियों से बोला जानलेवा हमला, बुरी तरह से घायल
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के महाजन गांव थाना क्षेत्र के सूंई गांव में एक युवक पर लाठियों से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी सहजाद पुत्र लियाकत खां मुस्लिम निवासी सूंई, महाजन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार सुबह गांव के मेन बाजार स्थित ई-मित्र की दुकान से अपना काम करवाकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव की गुवाड़ में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।प्रार्थी के अनुसार, जलालूदीन पुत्र गुलजार खां, कश्मीर पुत्र बाबू खां, सोयल पुत्र बिलाल, जाहिल पुत्र जलालूदीन सहित 3-4 अन्य व्यक्तियों ने एकराय होकर लाठियों से मारपीट की, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




