[t4b-ticker]

युवक के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत, मामला हत्या में तब्दील

युवक के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत, मामला हत्या में तब्दील
बीकानेर । मारपीट में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। मामला देशनोकथाना क्षेत्र का है, पांचू निवासी अशोक पुत्र मोटाराम के साथ कुछ लोगों ने बेहरमी से मारपीट की। जिसमें अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पीबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामला हत्या में तब्दील करते हुए जांच को और तेज कर दिया। सीआई सुमन शेखावत ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।अपहरण कर बेहरमी से मारपीट करने का मामला मृतक अशोक के भाई लक्ष्मीनारायण जाट ने दर्ज करवाया था। जिसमें जगदीश गोदारा पुत्र केशुराम, ओमप्रकाश गोदारा, नरसीराम मेघराज साहु, गोपाल हरीराम सारण, रामाराम, नैमाराम गोदारा और सीताराम कोनामजद किया गया था।रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने दुकान में घुसकर उसके भाई अशोक का अपहरण कर ले गए और रोही में ले जाकरउसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में अधमरा कर वही पर छोडक़र फरार हो गए थे।घायल अशोक को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर किया गया, जयपुर में अशोक की ईलाज के दौरान मौतहो गई। ऐसे में पुलिस इस प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ते हुए कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp